बच्चों की सेवकाई

हमारे बच्चों को सण्डे स्कूल में तीन आयु वर्गों में बाँटा गया है। यह बच्चों के लिए कम उम्र से ही परमेश्वर का वचन और उसके सिद्धांत सीखने का मंच है। साथ ही यह सुसमाचारीय मित्रता बनाने के लिए भी एक उत्तम स्थान है, जहां बच्चों को सुसमाचार की सही समझ प्रदान की जाती है, ताकि उचित समय पर वे हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह को व्यक्तिगत रीति से जान पाएं।

सण्डे स्कूल की टीम बच्चों के जीवनों को सुसमाचार के द्वारा बदलते हुए देखना चाहती है। इस उद्देश्य से, वे लगातार हमारे बच्चों को अपनी प्रार्थनाओं में स्मरण रखते हैं, इस आशा के साथ कि परमेश्वर उनको उद्धार प्रदान करें।

How Can You Get Involved?

By supporting our cause!