महिलाओं की सेवकाई

हमारी कलीसिया की बहनें एक साथ बाइबल का अध्ययन करने के लिए नियमित रूप से महीने में दो बार मिलती हैं। यह ऐसा समय होता है जब वे परमेश्वर के वचन को गहराई से अध्ययन करतीं और अपने जीवन में लागू करती हैं। इसके साथ ही यह संगति और मित्रता का समय है जहां वे उस वचन के आधार पर एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करती हैं, जिसका उन्होंने अध्ययन किया है।

कोविड-19 के कारण, बहनों का समूह प्रत्येक मंगलवार को व्हाट्सएप पर अपना बाइबल अध्ययन याकूब की पुस्तक से कर रहा है। इससे उन्हें इस महामारी की स्थिति में एक-दूसरे को दृढ़ और प्रोत्साहित करने में सहायता मिली है।

How Can You Get Involved?

By supporting our cause!