हमारा नाम ‘सत्य वचन’ क्यों है?

हमारी कलीसिया का नाम ‘सत्य वचन’ इसलिए नहीं है क्योंकि हम दावा करते हैं कि केवल हमारी ही कलीसिया सच्ची है या हम ही अकेले सच्चाई को जानते हैं या सिखाते हैं, या फिर केवल हम ही सत्य बोलते हैं।

लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारी कलीसिया परमेश्वर के वचन अर्थात बाइबल पर आधारित हो, जो कि सत्य है।

हम ऐसी कलीसिया बनने की इच्छा रखते हैं जो बाइबल का प्रचार करती है, बाइबल के आधार पर जीवन व्यतीत करती है, और बाइबल के अनुसार आराधना करती है, जो कि परमेश्वर का एकमात्र सच्चा वचन है अर्थात सत्य वचन

How Can You Get Involved?

By supporting our cause!