हम प्रभु यीशु मसीह में विश्वास करने वाले तथा बपतिस्मा पाए हुए विश्वासियों का समूह हैं जिन्होंने एक दूसरे से वाचा बान्धी है नियमित रूप से प्रभु यीशु मसीह की आराधना करने, परमेश्वर के वचन का प्रचार सुनने, कलीसिया की विधियों में हिस्सा लेने (बपतिस्मा एवं प्रभु-भोज) और एक-दूसरे के साथ संगति करने के लिए।
क्रूस पर प्रभु यीशु मसीह के किए गए कार्य के कारण हम एक परिवार हैं। यद्यपि हम हिन्दी भाषा में आराधना करते हैं, हम विभिन्न पृष्ठ-भूमि, भिन्न उम्र, देश के विभिन्न क्षेत्रों से तथा भिन्न भाषाओं से हैं। इन सब भिन्नताओं के होते हुए भी, हम एक परिवार हैं।
हम एक प्रोटेस्टेंट कलीसिया हैं जो उद्धार के मामले में रिफोर्म्ड (सुधारवादी) समझ तथा कलीसियाई संरचना में बैप्टिस्ट सोच का पालन करती है। हम प्राचीनों द्वारा अगुवाई प्राप्त तथा मण्डली द्वारा संचालित कलीसिया हैं।
हमने वृन्दावन योजना, लखनऊ में 4 अगस्त 2019 से संगति आरम्भ किया है और 29 सितम्बर 2019 को एक दूसरे से वाचा बांधी तथा औपचारिक रीति से कलीसिया के रूप में संगठित हुए। तब से प्रभु ने हमें अपने अनुग्रह में निरन्तर बनाए रखा है।
यदि आप प्रभु यीशु मसीह के बारे में और जानना चाहते हैं, या फिर लखनऊ में से होकर जा रहे हैं, या फिर एक ऐसी कलीसिया की खोज मे हैं जो कि विश्वासयोग्य और बाइबल पर आधारित होने का प्रयास कर रही है, तो आप हमारी संगति में आने के लिए आमन्त्रित हैं।