मसीह में भाई
सत्य वचन केन्द्र में कुछ आवासीय शिष्य रहते हैं जो अभी युवा हैं। उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई को पूरी कर लिया है और अब वे यहां रहकर अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। इस समय के दौरान वे बाइबल सीखते हुए शिष्यता में बढ़ रहे हैं। वे टाइपिंग, कंप्यूटर, ड्राइविंग, संगीत, वीडियो एडिटिंग जैसे अन्य विभिन्न हुनर सीखते हैं।
अगुवे उन्हें आत्मिक जीवन में बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें कलीसिया की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। अपनी पढ़ाई के अन्त में यदि परमेश्वर उनमें सेवा करने की इच्छा डालता है, और अगुवे देखते हैं कि उनमें सेवा की रुचि और क्षमता है, तो ऐसे भाइयों को धर्मविज्ञान की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह युवकों को अगुवों के रूप में निर्माण करने के लिए शिष्यता का एक प्रारम्भिक चरण है।
